सुप्रीम फैसले के बाद आज पहली बार अयोध्या जाएंगे सीएम योगी, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा


अयोध्या. 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या दौरे पर हैं। वे आज रामनगरी में करीब चार घंटे रहेंगे। श्रीराम जन्मभूमि केस में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद उनका यह पहला अयोध्या दौरा है। वहीं सीएम बनने के बाद योगी 18वीं बार अयोध्या पहुंच रहे हैं। सीएम योगी राम मंदिर के लिए बने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास से मणिराम दास छावनी में मुलाकात करेंगे।


सीएम हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट पर उतरने के बाद दर्शननगर के सूर्यकुंड में आयोजित आरोग्य मेले का जायजा लेंगे। इसके बाद वे फटिल शिला जाएंगे। फिर वे सुग्रीव किला के पूर्वाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित वैकुंठोत्सव में शामिल होंगे। 


मुख्यमंत्री रामलला व बजरंगबली का दर्शन पूजन भी करेंगे। सीएम दोपहर ढाई बजे तक अयोध्या में रहकर अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि सीएम विल्वहरिघाट स्थित नवनिर्मित दशरथ समाधि स्थल, मेडिकल कॉलेज व श्रीराम चिकित्सालय का भी जायजा ले सकते हैं।