वाराणसी.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक के बाद अब मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी करीब आ गई है। राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से शुरू होगा और रामलला जल्द ही टाट से निकलकर मंदिर में ठाठ से बिराजेंगे।
दौरे के दूसरे दिन लहरतारा फ्लाई ओवर का स्थलीय निरीक्षण करने शनिवार को पहुंचे मौर्य ने यह बातें कही। उन्होंने बताया कि काशी में बाबा के कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है। राम मन्दिर का भी काम तेजी से शुरू होगा और रामलला अब अब टाट से निकल कर ठाठ से रहेंगे।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दौरे में 100 करोड़ से ज्यादा खर्च होने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का काम ही आरोप लगाने का है। भारतीय संस्कृति में अतिथि देवो भवः होता है। किसी देश का कोई राष्ट्राध्यक्ष आए तो भारत की पूरी जनता सम्मान करती है। स्वागत सभी का कर्तव्य है।
शाहीन बाग के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वहां नौटंकी हो रही है। खुद ही कुछ दिनों में वहां से लोग भाग जाएंगे। बहुत विचार करने की जरुरत नहीं है। प्रदेश में सड़कों को लेकर काम हो रहा है। हम खुद ही स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। गड़बड़ी पर कार्यवाही भी किया जा रहा है। अधिकारी भी स्थलीय निरीक्षण करते रहें ताकि कमी को समय से दूर किया जा सके।