प्लास्टिक कैरीबैग, सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाएं पूर्ण प्रतिबन्ध

 



संजय सक्सेना - इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क


बिजनौर।


जिलाधिकारी रमाकांत पांडे की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने ठोस अपशिष्ट,प्लास्टिक अपशिष्ट, कंस्ट्रक्शन एण्ड डिमोलिशन वेस्ट प्रबन्ध, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ई- वेस्ट प्रबन्धन आदि उक्त निर्धारित बिन्दुवार प्रत्येक पर गहनता से विचार विमर्श कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उक्त बिन्दुओं पर किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। साथ ही प्लास्टिक कैरीबेग और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध के लिये उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।


उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि औचक निरीक्षण कर प्लास्टिक थैलियों की जब्ती एवं जुर्माने की कार्यवाही अभियान चलाकर करें। साथ ही यह भी तालाब की नियमित सफाई डोर टू डोर कचरा संग्रहण, शहर की सफाई व्यवस्था में शिथिलता न बरतने की बात कही। सफाई व्यवस्था के औचक निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये।


नगर पालिका/ नगर पंचायत अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कचरे की छटाई पर बेहतर कार्य योजना बनाएं। उन्होंने नगर पालिका/ नगर पंचायत अधिकारियों को पोलिथीन व कैरीबेग से होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर जन जाग्रति कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उनहोंने उद्योगों के माध्यम से पर्यावरण को नुकसान न हो इसकी सुनिश्चितता करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर परियोजना निदेशक वीपी श्रीवास्तव, प्रभागीय निदेशक वानिकी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण बोर्ड, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।