कैबिनेट बैठक : लखनऊ में बनेगी पहली पुलिस फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी


लखनऊ. 


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश की पहली पुलिस फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना को हरी झंडी मिल गई है। मंगलवार को राजधानी स्थित लोकभवन में हुई कैबिनेट मंत्रियों की बैठक में इस बाबत प्रस्ताव पास किया गया। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में विश्वविद्यालय के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। इसके अलावा 15 हजार करोड़ रुपए की लागत से बुंदेलखंड-विंध्यांचल क्षेत्र में वाटर पाइप लाइन का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया है। इससे 100 फीसदी इलाके को कवर किया जाएगा।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कुल 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इस दौरान गृह विभाग, वित्त विभाग व परिवहन विभाग से जुड़े कई प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी दी गई है। उत्तर प्रदेश फंडामेंटल रूल्स के मूल नियम-56 (ई) में संशोधन के लिए प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है।


इसके अलावा नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यालयों की लीज पर लिए गए सम्मिलित रूप से एक अनावासीय भवन किदवई नगर की अतिरिक्त साज सज्जा का कार्य करने के लिए अनुमोदन के संबंध में प्रस्ताव कैबिनेट में पास हो गया है। वहीं, बांदा के बबेरू में बस स्टेशन के निर्माण के लिए पुरानी तहसील व परिसर में चिन्हित भूमि परिवहन विभाग को निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए भी प्रस्ताव पास किया गया।