एम्स पीजी की 539 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा मई में


देश के सभी एम्स की पीजी स्ट्रीम में दाखिले के लिए तीन मई को परीक्षा होगी। पीजी स्ट्रीम के लिए साल में दो बार एम्स यह एग्जाम करवाता है। अन्य मेडिकल कॉलेजों में पीजी में दाखिले के लिए नीट पीजी के जरिए एडमिशन होता है। एमबीबीएस पास आउट छात्र साल में दो बार यह एग्जाम दे सकते हैं।


इस परीक्षा के जरिए दिल्ली सहित भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश एम्स की 539 सीट्स पर एडमिशन मिलेगा। इसमें एमडी, एमएस, एमडीएस, डीएम, एमसीएच की सीटें शामिल हैं। कैंडिडेट्स वेबसाइट www.aiimsexam.org पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह एग्जाम जुलाई सेशन के लिए आयोजित किया जा रहा है


ओपन बुक टेस्ट 1 मार्च को


युवाओं में रीडिंग स्किल विकसित करने के उद्देश्य से सिविल सर्विसेस क्लब 1 मार्च को भोपाल की पहली ओपन बुक प्रतियोगिता कर रहा है। जिसमें स्टूडेंट्स को एक किताब में से 90 मिनट्स में 100 प्रश्नों के उत्तर खोजने हैं। यह प्रतियोगिता 2013 बैच के आईएएस अधिकारी नितिन सिंघानिया की किताब भारतीय कला एवं संस्कृति पर आधारित होगी। प्रतिभागियों को यह किताब स्पॉट पर उपलब्ध कराई जाएगी। किताब हिन्दी और इंग्लिश दोनों माध्यम में उपलब्ध होगी। प्रतियोगिता निशुल्क है जिसमें पहले आने वाले 100 प्रतिभागी पार्टिसिपेट कर सकते हैं।


ऑफिसियल वेबसाइट - https://www.aiimsexams.org/