डिफेंस एक्सपो के अंतिम दिन दिखा रक्षा सेनाओं का शौर्य


लखनऊ. 


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पांच फरवरी से शुरू हुए डिफेंस एक्सपो 2020 का रविवार को समापन हो गया। रोमांच से भरपूर एशिया का सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो में सेना के शौर्य और पराक्रम के बीच लोगों को रोमांचित होने का एहसास करा गया। यहां एयरफोर्स व सेना की ओर से लाइव डेमो की प्रस्तुतियां की गईं। जबकि गोमती रिवर फ्रंट पर दर्शकों ने नौसेना के लाइव शो का लुत्फ उठाया।


नेवी और एयरफोर्स के जवानों के करतब को देखकर हर कोई रोमांचित नजर आया। हर पल रोमांच का सफर लोगों की सांसों को ऊपर-नीचे करने के लिए काफी था। टकटकी लगाये लोग देखते रहे कि कहीं कुछ छूट न जाये। यह शानदार नजारा रविवार को गोमती तट स्थित रिवर फ्रंट पर डिफेंस एक्सपो-2020 के तहत हुये एयर और नेवी शो के दौरान देखने को मिला।


लाइव रेस्क्यू ऑपरेशन ने किया रोमांचित


एक्सपो में नौ-सेना ओर तटरक्षक बल द्वारा लाइव रेस्क्यू ऑपरेशन का डेमो हर किसी को अचंभे में डाल रहा था। दूर से ही हेलीकाप्टर की आवाज आते ही हर किसी की निगाहें उसी मुड़ रही थी। जहां समंदर पर किसी खतरे से निपटने के लिए नौ-सेना की क्या तैयारी रहती है और कैसे काम करती है इसकी एक झलक ने हर किसी को रोमांचित किया। ऐसा रोमांचक दृश्य लोगों ने पहली बार देखा। 


इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा वाटर स्कूटर्स का प्रदर्शन किया गया। एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर के रेस्क्यू बॉस्केट डेमो ने लोगों की सांसें बांधने का काम किया। हर किसी की निगाहें गोमती तट पर चल रहे ऑपरेशन को देखने के लिए लालायित दिखी। तो वहीं ध्रुव हेलीकॉप्टर के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कैसे बचाव किया जाता है उसकी बानगी देखने को मिली।


लखनऊ में पहली बार आयोजित होने वाली यह एक्सपो प्रदर्शनी लगाने वालों की संख्या, आयोजन क्षेत्र और राजस्व प्राप्ति के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी है। एक्सपो में 150 से अधिक विदेशी समेत 1000 से ज्यादा आयुध निर्माता कंपनियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।