चंदौली : 24 पिस्टल व 48 मैगजीन के साथ तस्कर चाचा-भतीजा गिरफ्तार


चंदौली. 


जिले में जीआरपी को अवैध असलहे की एक बड़ी खेप बरामद हुई है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सोमवार को जीआरपी ने दो तस्करों के कब्जे से 24 पिस्टल व 48 मैगजीन बरामद की है। तस्कर असलहों की खेप बिहार के हजारीबाग से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ले जा रहे थे। दोनों आारोपी झारखंड के गिरीडीह के रहने वाले रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं। दोनों तस्करों ने बताया कि वह झारखंड विकास मोर्चा से जुड़े हैं। कोयला कारोबार भी करते हैं। जीआरपी ने इंटेलीजेंस व यूपी एटीएस को सूचना दी है।


पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्लेटफार्म संख्या 3/4 पर दो युवक बैग लिए संदिग्ध अवस्था में जीआरपी टीम को दिखाई दिए। घेराबंदी कर जब दोनों संदिग्धों के बैग की तलाशी ली गयी तो जीआरपी इंस्पेक्टर सहित टीम के होश उड़ गए। बैग में बड़ी संख्या में असलहा भरा हुआ था। जीआरपी टीम ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया और कोतवाली ले आई। जब असलहों की गिनती की गई तो 24 पिस्टल और 48 मैगजीन बरामद हुए।


जीआरपी द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया- वो असलहों की खेप बिहार के हजारीबाग से यूपी के मुरादाबाद ले जा रहे थे। दोनों आरोपी झारखंड के गिरिडीह के रहने वाले हैं और दोनों एक ही परिवार के हैं। मो. जमालुद्दीन चाचा है, जबकि मो. सलीम भतीजा है। दोनों ने जीआरपी को बताया कि वे पहली बार इस काम को कर रहे हैं। जीआरपी सीओ अखिलेश राय ने बताया- मामले में जांच चल रही है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं जीआरपी ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को बरामदगी की सूचना दे दी गई है।