भारत की 7 मैच के बाद पहली हार, न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से हराकर 100वां मैच जीता


न्यूजीलैंड ने सोमवार को दो टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। वेलिंगटन मैच जीतने के साथ ही कीवी टीम ने अपना 100वां टेस्ट जीत लिया है। इसके लिए उसने 441 मैच खेले। वहीं, यह भारतीय टीम की टेस्ट चैम्पियनशिप में 7 मैच के बाद पहली हार है। इसके बावजूद टीम 360 पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार है। न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब आखिरी और निर्णायक मुकाबला 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।


बेसिन रिजर्व स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 165 और दूसरी पारी में 191 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 348 और फिर 9 रन बनाकर मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 9 (4 और 5) विकेट लिए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा 89 रन कप्तान केन विलियम्सन ने बनाए।


भारतीय टीम ने पारी की हार टाली


भारतीय टीम मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 191 रन पर ऑल आउट हो गई। जबकि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 183 रन की बढ़त बनाई थी। इस लिहाज से भारत ने पारी की हार टालते हुए कीवी टीम को जीत के लिए 9 रन का लक्ष्य दिया। जिसे न्यूजीलैंड ने 10 विकेट रहते हासिल कर लिया। टीम के लिए ओपनर टॉम ब्लेंडल 2 और टॉम लाथम 7 रन बनाकर नाबाद रहे।


कोहली 20 पारी से शतक नहीं लगा सके


दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा मयंक अग्रवाल ने 58, अजिंक्य रहाणे ने 29 और ऋषभ पंत ने 25 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। कप्तान विराट कोहली 19, चेतेश्वर पुजारा 11 और पृथ्वी शॉ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। कोहली 20 पारी से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 5 और ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट लिए। एक अन्य विकेट कॉलिन डी ग्रैंडहोम को मिला।


स्कोरकार्ड: भारत दूसरी पारी

























































































खिलाड़ीरनगेंद4s6s
पृथ्वी शॉ कै. लाथम बो. बोल्ट143020
मयंक अग्रवाल कै. वाटलिंग बो. साउदी589971
चेतेश्वर पुजारा बोल्ड बो. बोल्ट118100
विराट कोहली कै. वाटलिंग बो. बोल्ट194330
अजिंक्य रहाणे कै. वाटलिंग बो. बोल्ट297550
हनुमा विहारी बोल्ड बो. साउदी157920
ऋषभ पंत कै. बोल्ट बो. साउदी254140
रविचंद्रन अश्विन एलबीडब्ल्यू बो. साउदी41110
ईशांत शर्मा एलबीडब्ल्यू बो. डी ग्रैंडहोम122120
मोहम्मद शमी नाबाद2300
जसप्रीत बुमराह कै. डेरेल मिशेल बो. साउदी0300

रन: 144/4, ओवर: 65, एक्स्ट्रा: 2.


विकेट पतन: 27/1, 78/2, 96/3, 113/4, 148/5, 148/6, 162/7, 189/8, 191/9, 191/10.


गेंदबाजी: टिम साउदी: 21-6-61-5, ट्रेंट बोल्ट: 22-8-39-4, कॉलिन डी ग्रैंडहोम: 16-5-28-1, काइल जैमिसन: 19-7-45-0, एजाज पटेल: 3-0-18-0.


स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड दूसरी पारी


























खिलाड़ीरनगेंद4s6s
टॉम लाथम नाबाद7410

टॉम ब्लेंडल नाबाद


2600

रन: 9/0, ओवर: 1.4, एक्स्ट्रा: 0.


गेंदबाजी: ईशांत शर्मा: 1-0-8-0, जसप्रीत बुमराह: 0.4-0-1-0.