बैंक लूटकांड का मास्टरमाइंड फिरोज एसटीएफ से मुठभेड़ में ढेर


बस्ती. 


उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोमवार सुबह गोरखपुर एसटीएफ और बस्ती पुलिस ने मुठभेड़ के बाद डेढ़ लाख के इनामी बदमाश फिरोज पठान उर्फ फिरोज अब्दुल को ढेर कर दिया। मामला महादेवा बाजार इलाके का है। इस दौरान एक सिपाही इमरान खान भी घायल हुआ है। पुलिस के मुताबिक, मारा गया बदमाश प्रयागराज जिले का रहने वाला था। वह बस्ती और महाराजगंज में बैंक लूटकांड में वांछित था। मौके से एक कार्बाइन और अन्य सामान बरामद हुए हैं।


बस्ती जिले के महादेवा लालगंज रोड पर सोहिला गांव के पास सोमवार सुबह 6 बजे अचानक गोली चलने लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। बाद में ग्रामीणों को पता चला कि यहां बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। 


मुड़भेड़ में मारा गया डेढ़ लाख का इनामी फिरोज पठान पर आईसीआईसीआई बैंक बस्ती और एचडीएफसी बैंक फरेंदा महाराजगंज में लूट का आरोप था। बीते 6 दिसंबर 2019 को आईसीआईसीआई बस्ती ब्रांच में 4 बदमाशों ने गन प्वॉइंट पर 40 लाख रूपए लूटे थे। 2 दिन पहले बस्ती-बांसी पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त प्रयास से 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। गिरोह का मुख्य सरगना फिरोज फरार चल रहा था। 


एसटीएफ गोरखपुर यूनिट के प्रभारी धर्मेश शाही ने बताया कि फिरोज पठान पर बस्ती में लूटकांड में एक लाख, प्रयागराज में 50 हजार का इनाम था। जबकि अन्य प्रांतों में भी इस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।