बच्चों ने ली योग शिक्षा

भादर,अमेठी।


हरिकेश यादव- संवाददाता( इंडेविन टाइम्स)


विकास खंड भादर के अंतर्गत एस एम. मॉडर्न पब्लिक स्कूल बरियरशाह  में आधुनिक युग में मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ लाभ हेतु  शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय (ध्यान एवं महर्षि योग शिक्षक-महर्षि विद्या मंदिर सुल्तानपुर)के नेतृत्व में मैडिटेशन एवं योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को  सुखासन, प्राणायाम तथा विभिन्न प्रकार के योग क्रिया जैसे  -अनुलोम विलोम, सरल प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और इसका प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।



(फोटो - योग सीखते एस आर एम के छात्र छात्रायें)


इस अवसर पर विद्यालय के  सह-प्रवन्धक अखिलेश मौर्य,  प्रधानाचार्य  हरिकेश पाण्डेय, अध्यापकगण -जय प्रकाश मौर्या,संतोष कुमार तिवारी, रामसरन तिवारी, रामकुबेर तिवारी,एल. एन पाण्डेय,  मयंक श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार पाण्डेय, रणजीत सिंह,  दीपांशु सिंह, विपिन शुक्ला, सी. पी. सिंह  अध्यापिकाएँ - वंदना सिंह, अंतिमा, रीता तिवारी,  रूचि सिंह, पूजा सिंह , प्रतिभा पाण्डेय, रीना तिवारी , सुधा कश्यप, पूनम यादव, रिंकी कसौधन, प्रीती,  मीनाक्षी शुक्ला, बबिता गुप्ता, आराधना सिंह आदि मौजूद रहे ।