बालाजी हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा निशुल्क जांच चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन


मुकेश कुमार 


 माल-लखनऊ


करेंद ग्राम पंचायत के अहमदपुर गांव मेंआज श्री बालाजी चिल्ड्रन हॉस्पिटल लखनऊ के डॉ0 अजय रावत (MBBS, MD )द्वारा गरीब व असहाय लोगों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जिसमें सैकड़ों बच्चों के निशुल्क जांच के साथ-साथ दवाओं का वितरण किया गया । क्षेत्र के दूर-दराज से आए लोगों ने अपने बच्चों का फ्री चेकअप व दवाएं प्राप्त की लोगों में आयोजित शिविर को लेकर काफी उत्साह व प्रसन्नता रहे ।


बाल स्वास्थ्य शिविर फ्री चिकित्सा में नवजात बाल विशेषज्ञ डॉक्टर अजय रावत के सहयोगी- रविकांत रावत आदि उपस्थित रहे । इस मौके पर जुनेद अहमद, रामदीन, शुभम रावत, प्रेम रावत, सुफियान गाजी, सर्वेश मौर्या व ग्राम पंचायत प्रधान राजेन्द्र मौर्या, सुरेश रावत,काशी प्रसाद , मुकेश कुमार, राधेश्याम आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।