सीतापुर
फर्जी दस्तावेज के मामले में जेल भेजे गए समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खान ने शनिवार को कहा कि उनके साथ 'आतंकवादियों के जैसा व्यवहार' किया जा रहा है। इस सरकार में मेरे साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। आजम और उनकी पत्नी, बेटे को शनिवार को जिला न्यायालय में पेशी के लिए सीतापुर से रामपुर लाया गया।
इससे पहले बुधवार की शाम आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला और पत्नी तंजीन फातिमा को रामपुर जेल भेजा गया था। यहां 13 घंटे बिताने के बाद जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उन्हें सीतापुर जेल भेजा था। पुलिस सूत्रों की मानें तो सीतापुर जेल में आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला को एक साथ बैरक में रखा गया। जबकि पत्नी को महिला सेल में रखा गया।
पुलिस का कहना है कि आजम के समर्थक रामपुर में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे, जिससे माहौल खराब हो सकता था। इधर, आजम के वकील ने सीतापुर जेल में खान परिवार की जान को खतरा बताते हुए रामपुर अदालत में अर्जी लगाई है। इस मामले में कोर्ट ने रामपुर जेल अधीक्षक को तलब किया था।
परिवार की सुरक्षा को लेकर रामपुर से सीतापुर जेल भेजा गया
डीजी जेल आनंद कुमार का कहना है कि रामपुर जेल के सुपरिंटेंडेंट ने राज्य सरकार को बुधवार को एक रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें आजम के परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई थी। आजम की फैमिली को उनके गृहक्षेत्र से सीतापुर जेल शेफ्ट करने का फैसला इंटेलिजेंस इनपुट के बाद लिया गया। पहले आजम को बरेली जेल भेजने की तैयारी थी। बाद में सरकार ने उन्हें सीतापुर जेल शिफ्ट करने का फैसला किया।