29 अप्रैल को खोले जाएंगे केदारनाथ धाम के कपाट


देहरादून


उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को खुलेंगे। बता दें कि 29 अक्टूबर को भैयादूज के पर्व पर शीतकाल के लिए कपाट बंद किए गए थे। बता दें कि भगवान आशुतोष के 11वें ज्योतिर्लिंग केदरानाथ धाम के दर्शन के लिए भक्त देश-विदेश से आते हैं।


रावल गद्दी परिसर में आचार्यों, बीकेटीसी पदाधिकारियों की मौजूदगी में पंचांग गणना के आधार पर कपाट खोलने की तिथि तय की गई। इसके साथ ही बता दें कि 25 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर में भैरवनाथ की पूजा की जाएगी। फिर 26 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा केदार की यात्रा निकलेगी। यह यात्रा 28 अप्रैल को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। इसके बाद 29 अप्रैल को पूजा-अर्चना के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे।


शुरू की गईं तैयारियां


वहीं, 30 अप्रैल को बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। इसके मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर (2019) को शीतकाल के लिए बंद किए गए थे।