शुक्रवार से लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे। 21 फरवरी, यानी शुक्रवार को महाशिवरात्रि का अवकाश है, जबकि 22 फरवरी महीने का चौथा शनिवार है और 23 फरवरी को रविवार है जिसके कारण बैंक तीन दिनों तक बंद रहेंगे। अगर बैंक से जुड़ा काम अब तक नहीं निपटा पाएं हों तो कम से कम एटीएम से पैसे जरूर निकाल लें, ताकि इन तीन दिनों के दौरान जरूरत पड़ने पर कोई दिक्कत न हो। अब बैंक का सामान्य कामकाज सोमवार से शुरू होगा।
वेतन बढ़ाने की है मांग
बैंक कर्मचारियों की मांग है कि सैलरी को हर पांच साल पर रिवाइज किया जाए। पिछली बार 2012 में सैलरी रिवाइज किया गया था। उसके बाद यह 2017 में होना था, लेकिन अब तक नहीं हो पाया है। इसके अलावा सप्ताह में दो दिन की छुट्टी की मांग भी कर रहे हैं कर्मचारी।