थाना माल में आदमियों के गायब होने का सिलसिला जारी

माल- लखनऊ |


मुकेश कुमार -इंडेविन टाइम्स


माल के गहदों पंचायत के मजरे नरैनापुर गांव में व्यक्तियों के गायब होने के सिलसिला जारी है |आपको बता दे कि गहदों पंचायत के मजरा नरैनापुर में बीते 7 जनवरी सुबह 6:30 बजे  मोहनलाल पुत्र बुधई 55 वर्ष जो घर से शौच के लिए निकले थे जो की काफी देर के बाद भी घर वापस नही आये | अधिक देर हो जाने के कारण जब घर वालों ने खोजबीन जारी की तो मोहनलाल की चप्पलें व डिब्बा गांव के पास कच्ची रोड पर मिले ,जबकि उसके बाद नहीं मोहनलाल का कोई अता पता नहीं चल सका |


थाने में मोहनलाल पुत्र बुधई के गुमशुदी  के लिए घरवालों द्वारा प्रार्थना पत्र भी दिया गया, लेकिन अभी तक मोहनलाल का कोई भी पता नहीं चल सका | आपको बता दे कि इसी गांव के निवासी मटरू पुत्र जराखन 22 वर्षीय 2 वर्ष पहले गायब हो गए थे | जिनका आज तक कोई भी पता नहीं चल सका है और घर वालों को आज भी मटरू इंतजार है। इन व्यक्तियों के गायब होने के पीछे क्या कारण है ?, इसका पता लगाने में पुलिस भी अभी तक नाकाम है ।