सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में 10 जनवरी को युवा महोत्सव का आयोजन


वाराणासी. 


उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में पहली बार यहां 10 जनवरी को काशी विद्यापीठ के सभागार में युवा महोत्सव मनाया जाएगा। 2500 से ज्यादा युवा शहर, गांव से यहां जुटेंगे। ये सभी युवा समाजसेवा, सीए, ऐडवोकेट, खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इनके सराहनीय कार्यों की चर्चा महोत्सव में की जाएगी ताकि यहां आने वाले युवाओं को बेहतर काम के लिए प्रेरित किया जा सके। अंत में कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा और कुछ युवाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।



युवा महोत्सव के आयोजक शरद पांडेय मुन्ना ने बताया कि कार्यक्रम को तीन हिस्सों में बांटा गया है। पहले पार्ट में युवा संवाद राष्ट्र निर्माण को लेकर होगा। दूसरा हिस्सा युवा सम्मेलन है जिसमें समस्याओं और समाधान पर बातचीत होगी। तीसरे हिस्से में 50 ऐसे युवाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने समाज में मिशाल कायम किया है।


मुन्ना ने बताया 100 से ज्यादे युवा इसकी तैयारी में करीब एक महीने से लगे हैं। वाट्सएप पर सुपर 60 के नाम से एक टीम भी बनाई गई है। जिसमें जनसंपर्क कितना कार्य महोत्सव से जुड़ा किसने किया वो रिपोर्ट करता है।
 
कार्यक्रम का मकसद केवल युवा जागरूकता को लेकर है। युवाओं में रोजगार, शिक्षा, देश निर्माण को लेकर चर्चा होने चाहिए।कार्यक्रम कोई राजनीतिक मंच नहीं है। अतिथि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, भाजपा नेता दयाशंकर मिश्रा, पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा होंगे।