पूर्ण गरिमा एवं हर्षोल्लास से मनाया जायेगा 26 जनवरी


एस आर यादव (ब्यूरोचीफ - यूपी)



  • एक दिन पूर्व संध्या को सभी सरकारी भवनों को सजाने के दिए निर्देश।



अमेठी।


अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनपद में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) आयोजन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गणतंत्र दिवस पूर्ण गरिमा एवं हर्षोल्लास से मनाये जाने हेतु कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दिया गया।


कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्रातः 08 बजे समस्त शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी, 8ः30 बजे सभी सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों में झण्डारोहण के साथ ही राष्ट्रगान आयोजित होगा। 9ः00 बजे नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10 बजे से डा0 भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट स्टेडियम अमेठी में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन, 10ः00 बजे शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11ः00 बजे जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल व मिठाई वितरित किया जायेगा। 12ः00 बजे एन.सी.सी., स्काउट/गाइड द्वारा जीजीआईसी से कलेक्ट्रेट तक रूट मार्च किया जाएगा।


इसके अतिरिक्त नगर पालिका गौरीगंज, जायस व नगर पंचायत अमेठी व मुसाफिरखाना में मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान आयोजित होगा। बैठक के दौरान समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश पाठक, एआरटीओ एलबी सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।