पेटीएम यूजर्स को क्रेडिट कार्ड से ईवॉलेट में पैसे लोड करना पड़ेगा महंगा ,10 हजार से ज्यादा लोड करने पर 2% का शुल्क


नए साल में पेटीएम यूजर्स को क्रेडिट कार्ड से ईवॉलेट में पैसे लोड करना महंगा पड़ने जा रहा है। पेटीम यूजर्स अगर अपने ईवॉलेट में क्रेडिट कार्ड से एक महीने में 10,000 रुपये से अधिक रकम डालते हैं तो उन्हें 2% शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। कंपनी ने नई पॉलिसी में यह जानकारी दी है।


डेबिट कार्ड, यूपीआई ट्रांसफर निःशुल्क


डेबिट कार्ड तथा यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से वॉलेट टॉप-अप हालांकि नि:शुल्क रहेगा। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि कंपनी ने यह फैसला इस तरह के ट्रांजैक्शंस पर लागत बचाने के लिए उठाया है।

1.75%+GST लगेगा


पेटीएम ने ट्वीट कर कहा, 'अगर क्रेडिट के जरिये डाली गई कुल रकम 10,000 रुपये से अधिक होती है तो ट्रांजैक्शन के कुल अमाउंट पर 1.75%+GST देना होगा।'