ओम क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

अमेठी   


हरिकेश यादव- संवाददाता( इंडेविन टाइम्स)


आगामी नवंबर में होने वाले चुनाव  को देखते हुए प्रधान पद के प्रत्याशियों द्वारा ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है।
विकासखंड भादर के अंतर्गत स्थित भागीपुर गांव में ओम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है । इस आयोजन में कुल 11 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। मैच का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया ।



(फोटो - मैच का उद्घाटन करते रंजीत यादव)


उद्घाटन मैच रामगंज और त्रिशुंडी टीम के बीच खेला गया। इस मैच में रामगंज के कप्तान ने टास जीतकर पहले  गेंदबाजी का फैसला किया। त्रिशुंडी की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 75 रन बनाए। जवाब में उतरी रामगंज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 7.1 ओवर में 2 विकेट शेष रहते हुए  मैच जीत लिया। इस मैच में शानदार खेल के लिए सौरव यादव को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया । उन्होंने 27 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी लिया था। दूसरा मैच गनीपुर और दिलावरपुर, तीसरा मैच हरिया माई व भागीपुर के बीच तथा चौथा मैच गनीपुर व 11 स्टार के बीच खेला गया।


इस टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका पंकज यादव व अमित यादव ने निभाई ।मैच के स्पांसर  आनंद हैं। इस अवसर पर राजेश यादव,दिनेश यादव ,पंकज यादव,जय सिंह यादव,अंकित यादव, आनंद यादव, प्रेम कोरी, लाला गुप्ता,सूरज वर्मा ,रवि जायसवाल, आदर्श सिंह, कपिल यादव, शिवम यादव, मान सिंह यादव, पंकज साहू,सोनू ,आदि लोग मौजूद रहे।