निर्भया केस : दोषियों को फांसी देने के लिए तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने यूपी की जेलों से मांगे दो जल्लाद


नई दिल्ली


तिहाड़ के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश की जेलों से दो जल्लाद उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, ये जल्लाद निर्भया मामले के चारों दोषियों की फांसी के लिए अगले दो हफ्तों में दिल्ली पहुंच सकते हैं। इनमें मेरठ जेल के पवन जल्लाद के शामिल होने की संभावना है, वहीं दूसरे जल्लाद की खोज जारी है।


दिल्ली की तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने एक पत्र में यूपी में अपने समकक्षों से मदद मांगते हुए लिखा है, 'दो जल्लादों की अर्जेंट जरूरत' है। पत्र में निर्भया के चार दोषियों को जारी किए गए डेथ वॉरंट का भी जिक्र किया गया है। सूत्रों का यह भी दावा है कि मेरठ के पवन जल्लाद को प्रशिक्षित और मेडिकली फिट होने के बाद मुख्य जल्लाद के रूप में मांगा गया है। पवन को फांसी से कुछ दिन पहले दिल्ली लाने के लिए एक टीम मेरठ भेजी जाएगी। पवन को पहले से ही लो प्रोफाइल रखने के लिए कहा गया है। जेल प्रशासन ने भी उत्तर प्रदेश सरकार से उसकी सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया है।


'तन्हाई' में शिफ्ट होंगे दोषी


दूसरी ओर, मौत का वॉरंट जारी होने के बाद बुधवार को जब निर्भया केस के चारों दोषियों ने जेल स्टाफ तक से बात करना बंद कर दिया तो उनकी निगरानी बढ़ा दी गई। सूत्रों ने कहा कि अक्षय ठाकुर, पवन गुप्ता और मुकेश सिंह को सॉलिटरी सेल (तन्हाई) में शिफ्ट किया जा रहा है। तीनों को 'कसूरी वॉर्ड' नामक सॉलिटरी सेल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जिसमें हिंसक प्रवृत्ति के कैदियों से निपटने के लिए सुरक्षा उपायों को भी बढ़ाया गया है। वहीं चौथे दोषी शर्मा ने खुद को अपनी कोठरी में कैद कर लिया है और वह डेथ वॉरंट जारी होने के बाद से तो सो भी नहीं रहा है।