नाटक देखकर छात्र ने किया खुद के अपहरण का ड्रामा, घरवालों से फिरौती में मांगे 20 लाख


ग्रेटर नोएडा


एक छात्र ने सीरियल देखकर दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण का ड्रामा रचा और घरवालों से फिरौती में 20 लाख रुपये मांग लिए। हालांकि कुछ ही घंटों में पुलिस ने छात्र को उसके एक दोस्त के यहां से बरामद कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक चर्चित आईपीएस का ड्राइवर परिवार के साथ ग्रेनो वेस्ट के एक गांव में बनी कॉलोनी में रहते हैं। इनका इकलौता बेटा एक निजी स्कूल में 9वीं का छात्र है। वह और उसके 4 दोस्त हाफ इयरली एग्जाम में फेल हो गए थे। इस कारण उनको घरवालों की डांट का डर सता रहा था। ड्राइवर के बेटे ने टीवी सीरियल देखकर दोस्तों के साथ अपहरण का नाटक रचा।


छात्र ने अपने मोबाइल से घरवालों को फोन किया और रोते हुए कहा कि यह लोग मुझे मार रहे हैं। इसके बाद दोस्तों ने कहा कि बेटे को जिंदा चाहते हो तो 20 लाख रुपये दो। उसके पिता ने जानकारी अपने बॉस आईपीएस अधिकारी को दी। इसी बीच बेटे ने एक दोस्त को घर का हाल जानने के लिए भेजा। पुलिस घर आई तो वह घबरा गया और शिकायत न करने की बात कहने लगा। पुलिस ने शक होने पर उससे पूछताछ की तो उसने सच बता दिया। इसके बाद पुलिस ने छात्र को देर रात उसके दोस्त के घर से बरामद कर लिया।