मड़वाना पंचायत बनी घोटालों की मिशाल, अधूरे शौंचालय, जर्जर सड़कें, मनरेगा मजदूरी भ्रष्टाचार की चपेट में

माल- लखनऊ |


मुकेश कुमार -इंडेविन टाइम्स


माल विकासखंड के मड़वाना पंचायत में भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए जनता को लोकायुक्त का सहारा लेना पड़ा |जनता की  शिकायतों के आधार पर लोकायुक्त उत्तर प्रदेश सरकार ने डीडीओ को भ्रष्टाचार की जाँच करने के लिए निर्देश दिया। डीडीओ लखनऊ ने मड़वाना के सैदापुर पंचायत घर में जनता के समक्ष बैठक की जिसमें विकास कार्य पर ग्रामसभा की जनता की सहमति व जानकारी जुटाई । बैठक में जनता ने चार सौ आठ पन्ने की फाइल डीडीओ को सौपी गयी ,जिसमें जनता ने अपने दिये गए हलफनामे में सैदापुर, बसहरी,अटरिया गांव के विकास कार्यों का हवाला दिया है।



डीडीओ ने अटरिया गांव में प्राथमिक विद्यालय की जांच की व बसहरी प्राथमिक विद्यालय की भी जांच की जिसमें शौंचालय, व बरामदे जर्जर हालत में मिले। बसहरी गांव की सुबेदार शर्मा के घर से राकेश सिंह के घर तक सड़क भी जर्ज मिली | जनता द्वारा सचिव व प्रधान पर भ्रष्टाचार की शिकायत की गयी थी , जाँच में लगभग सत्य पाई गई। लगभग चालीस मनरेगा मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली। बसहरी गांव में कच्ची सड़कें हैं ,जहाँ सडकों पर कूडे के ढेर लगे हैं। शौंचालय न होने के कारण महिलाएं व बेटियों को कफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |