जगदीशपुर स्थित निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण


हरिकेश यादव - इंडेविन टाइम्स


अमेठी ।


जिलाधिकारी अरुण कुमार ने मुसाफिरखाना स्थित निर्माणाधीन पुलिस विभाग के आवासीय परिसर/बैरक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि आवासीय परिसर में फिनीशिंग का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने फिनीशिंग का कार्य ठीक तरीके से करने के निर्देश दिए।


इसके बाद जिलाधिकारी ने जगदीशपुर स्थित निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र का निरीक्षण किया वहां पर भी उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो रही सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए व तय समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। पुलिस विभाग के आवासीय परिसर/बैरक का निर्माण कार्य 749.58 लाख की लागत से तथा निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र का 836.64 लाख की लागत से उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा किया जा रहा है।


उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो रही सामग्री की पूरी गुणवत्ता व समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता केसी श्रीवास्तव व जूनियर इंजीनियर अमित राम मौजूद रहे।