नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करते हुए पार्टी के सांसदों-अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा द्वारा इस्तेमाल की गई ‘उकसाने वाली' भाषा पर मंगलवार को चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंप दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एक चुनाव रैली में (सोमवार को) भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर बरसने के बाद भीड़ को-‘देश के गद्दारों को गोली मारो'-भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाया।
दिल्ली चुनाव: भड़काऊ भाषण पर घिरे अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब