बागवानी प्रदर्शन प्रतियोगिता व फलदार पौधों का वितरण  25 जनवरी को

 



हरिकेश यादव - इंडेविन टाइम्स


अमेठी।


जिलाधिकारी  अमेठी अरुण कुमार के निर्देश के क्रम में जिला उद्यान अधिकारी अमेठी ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत बागवानी विकास गोष्ठी का आयोजन दिनांक 25 जनवरी 2020 को प्रातः 11:00 बजे से कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा, जगदीशपुर में किया जाएगा जिसमें  कृषकों को  वैज्ञानिकों एवं  विशेषज्ञों द्वारा बागवानी से संबंधित तथा उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी जाएगी व उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि माननीय विधायक तिलोई एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी होंगे। गोष्टी में जनपद के प्रत्येक विकस खंडों  के कृषकों की सहभागिता  का सुनिश्चित कराई जाएगी।


उन्होंने बताया कि मुख्यालय के आसपास के कृषकों के प्रतिभाग हेतु बस की व्यवस्था विकास भवन परिसर गौरीगंज से पूर्वान्ह 9:30 बजे से की गई है जो कृषकों को कृषि विज्ञान केंद्र  कठौरा ले जाने एवं वापस मुख्यालय लाने के लिए है।


उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन में इच्छुक कृषक ससमय विकास भवन गौरीगंज में उपस्थित होकर गोष्ठी में प्रतिभाग कर सकते हैं। उक्त गोष्ठी में कृषकों के मध्य बागवानी प्रदर्शन प्रतियोगिता तथा  निशुल्क फलदार पौधों का वितरण भी किया जाएगा।