अवैध कब्जेदारो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज


हरिकेश यादव - इंडेविन टाइम्स


अमेठी।


सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण करना अतिक्रमणकारी को भारी पड़ गया। तहसीलदार के आदेश पर लेखपाल ने अतिक्रमणकारी के विरुद्ध थाने में लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।
संग्रामपुर थाने के टीकरमाफी गांव निवासी रामरेख विश्वकर्मा ने अभिलेखों में दर्ज सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया।


शिकायत पर डीएम के निर्देश पर राजस्वकर्मियों ने अवैध निर्माण को गिरवा दिया। थोड़ी दिन बाद ही राम रेख ने फिर से निर्माण करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने उसे मना कर निर्माण न करने के लिए नोटिस दी। इसके बावजूद निर्माण कार्य नही रुका।


यहां तक कि तहसीलदार के निर्माण रोकने के लिखित आदेश के बाद भी अतिक्रमणकारी ने निर्माण बंद नही किया। राजस्व निरीक्षक ने इसकी रिपोर्ट तहसीलदार को दी।


राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार पल्लवी सिंह ने अतिक्रमणकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। शनिवार को लेखपाल ने अतिक्रमणकारी राम रेख के विरुद्ध थाने में लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के अंतर्गत संग्रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।