UP PSC: RO-ARO टाइप टेस्ट 18 जनवरी को


लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2017 (आरओ-एआरओ) के टाइप टेस्ट का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। टाइप टेस्ट 18 जनवरी को प्रयागराज में होगा। इसके लिए 817 अभ्यर्थियों को अर्ह पाया गया है। पहली बार टाइप टेस्ट टाइपराइटर के बजाए कम्प्यूटर पर होगा।


परीक्षा नियंत्रक अरविन्द कुमार मिश्र ने बताया कि रोल नंबर 000862 से 143990 तक के अभ्यर्थियों का टाइप टेस्ट 9:00 से 10.30 बजे तक होगा जबकि 144268 से 270847 तक के अभ्यर्थियों का टाइप टेस्ट 11.30 से 01:00 बजे तक होगा। रोल नंबर 270886 से 394957 तक के अभ्यर्थियों का टाइप टेस्ट 2:00 से 3.30 बजे तक होगा और 395697 से 532228 तक के अभ्यर्थियों का टाइप टेस्ट 4.30 से 6:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।


परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कम्प्यूटर टाइप टेस्ट के लिए जिन अभ्यर्थियों को अर्ह पाया गया है, उनकी सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी टाइप टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र और महत्वपूर्ण अनुदेश आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को निर्धारित केंद्र पर दो फोटोग्राफ एवं आईडी प्रूफ के साथ समय से पहुंचना होगा।