संजय कुमार तिवारी - इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क - अम्बेडकर नगर
भीटी-अम्बेडकर नगर
(फोटो -बायें से नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री जगराम साहू)
व्यापार मंडल अध्यक्ष भीटी का आज पुनर्गठन हुआ जिसमें जगराम साहू को अध्यक्ष, जिया राम यादव को संरक्षक, मिथिलेश पटवा को कोषाध्यक्ष, शिव प्रसाद गुप्ता को महामंत्री तथा उपाध्यक्ष में 4 नाम पवन कुमार कसौधन, विजय बहादुर गुप्ता ,दिनेश पांडे, मंगल प्रसाद अग्रहरि इसी क्रम में मंत्री पद राम कुमार पूर्व प्रधान, ओम प्रकाश गुप्ता, महेश पाल, मनीष बारी को सौंपा गया | संगठन मंत्री घनश्याम मोदनवाल प्रवक्ता के रूप में रमेश तिवारी और मीडिया प्रभारी का जिम्मा जुनैद सोनू को सौंपा गया |
(फोटो -भीटी व्यापार मंडल के नव निर्वाचित मीडिया प्रभारी जुनैद सोनू )
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि टांडा श्री श्याम बाबू गुप्ता,प्रदेश महामंत्री संतोष अग्रवाल,जिला अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु अग्रहरि, मीडिया मंत्री दुर्गेश गुप्ता मौजूद रहे,कार्यक्रम का संचालन जुनैद सोनू ने किया,