विवाह के शुभ लग्न (दिसम्बर-19 से मार्च-20):आचार्य डॉ प्रदीप द्विवेदी


✍🏻 आचार्य डॉ प्रदीप द्विवेदी
 वरिष्ठ सम्पादक- इंडेविन टाइम्स समाचार पत्र


16 दिसम्बर से खरमास प्रारम्भ


15/16 दिसम्बर की सुबह 6 बजे गुरु पश्चिम में अस्त हो जायेगे। 16 दिसम्बर की रात 12:10 से सूर्य मूल नक्षत्र एवं धनु राशि मे प्रवेश कर जायेगे और इसी के साथ खरमास प्रारम्भ हो जाएगा।
12 दिसम्बर से शुभ कार्यो के मुहूर्त नही मिलेंगे। खरमास मकर संक्रांति 15 जनवरी की सुबह तक रहेगा।


दिसम्बर की विवाह लग्न-5, 6, 7, 11 और 12


जनवरी की विवाह लग्न- 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 29, 30 और 31 जनवरी


फरबरी माह की लगन- 3, 4, 5, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 26 और 27 फरवरी


मार्च माह की लग्न- 1, 2, 3, 4, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और 13 मार्च