उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू , 62 लोगों को गिरफ्तार किया गया


लखनऊ. 


नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश में कई संगठनों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। समाजवादी पार्टी भी इस आंदोलन में उतरी है। पार्टी कार्यालयों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके मद्देनजर राज्य में धारा 144 लागू की गई है। डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि, मेरठ में आपत्तिजनक पर्चे बांटने वाले 3 लोगों सहित गुरुवार रात 62 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीन हजार लोगों को शांतिभंग में पाबंद किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, कृपया कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रदर्शन में हिस्सा न लें। माता-पिता से भी अनुरोध है कि वे अपने बच्चों की काउंसलिंग करें।


डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस ने मेरठ, अलीगढ़, मऊ, वाराणसी, प्रयागराज और अलीगढ़ जैसे शहरों से 62 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को कई संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राज्य में धारा 144 लागू की गई है। संवेदनशील इलाकों में आरपीएफ, पीएसी, क्विक रिस्पांस टीमें तैनात हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त बल तैनात किए गए हैं। कानून व्यवस्था तोड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी। 


इस बीच, लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फवाद, सदन अली और अली मुल्ला खान को शहर के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया। इसके अलावा नागरिकता संशोधित कानून के विरोध के मद्देनजर लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने आज शाम 5 बजे तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है।