उन्नाव
गोपेन्द्र कुमार गौर - ब्यूरो चीफ (इंडेविन टाइम्स)
आज दिनांक 25/12/2019 को उन्नाव में हिंदू जागरण मंच द्वारा प्रति वर्ष की भांति विमल कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में तुलसी पूजन यात्रा निकाली गई , जिसमे तुलसी के पौधों को वितरित किये गए । यात्रा में पूरे जिले से हजारों लोगों का जन शैलाब एकत्र था ।
(फोटो - तुलसी पूजन करते हुए विमल कुमार द्विवेदी )
हिन्दू जागरण मंच के प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में तुलसी शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा रामलीला मैदान से शुरू हुई और बाईपास के मां अन्नपूर्णा मन्दिर तक पहुंची। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा होती रही।
(फोटो - शोभायात्रा के दौरान मनमोहक झांकियां )