उन्नाव रेप काण्ड को लेकर सपा नेता सूबेदार यादव ने साथियों के साथ धरना प्रदर्शन किया

 


अमेठी


हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)


उन्नाव रेप कांड से  प्रदेश के लोग आहत हैं और बलात्कारियों को सजा-ए-मौत देने की मांग कर रहे हैं और वर्तमान प्रदेश सरकार के मुखिया पर तरह-तरह के आरोप लगाये। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर अमेठी जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए गए।


दोपहर 1 बजे अम्बेडकर तिराहा अमेठी में समाजवादी पार्टी के नेता सूबेदार यादव की अगुवाई में अपने साथियों के साथ धरना प्रदर्शन किया । वर्तमान बीजेपी सरकार के महिला विरोधी चरित्र को उजागर किया गया ।उन्नाव रेप पीड़िता को जिन्दा जलाने वाले अपराधी अभी तक जिन्दा क्यों हैं । 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाली वर्तमान सरकार उन्नाव रेप कांड पर मौन क्यों है, उन पर कार्यवाही अभी तक नही हुई ।



(फोटो -अंबेडकर तिराहा अमेठी में धरने पर बैठे सपा नेता सूबेदार यादव और उनके साथी )


आज प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है ,बहन व बेटियां सुरक्षित नही है। अपराधियों को सरकार का सरंक्षण प्राप्त है, इस रामराज्य में बहन बेटियां अपने ही घर मे महफ़ूज नही है।सरकार को अपना दोगला चरित्र बंद कर अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।इस धरने में समाजवादी साथी विजय श्याम दादा,वकील खान,अशोक यादव जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,कपिल यादव,धीरज पाल, भोला यादव ,बृजेश यादव,पंकज शुक्ला, सुखसागर ,प्रदीप यादव,आजाद यादव,अनुराग,पंकज ,प्रवीण यादव सहित अन्य साथी उपस्थित थे।