महोली (सीतापुर ) |
कौस्तुभ बाजपेई
- श्रीमती शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्नातक एम.एल.सी कान्ति सिंह, प्रो.अशोक कुमार उपस्थित रहे।
महोली क्षेत्र के कारीपाकर स्थित श्रीमती शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्नातक एम.एल.सी कान्ति सिंह, प्रो.अशोक कुमार उपस्थित रहे।
(फोटो -मुख्य अतिथि स्नातक एम.एल.सी कान्ति सिंह सभा को सम्बोधित करती हुई )
कार्यक्रम में गीत,कविता,सोलो सांग, ग्रुप सान्ग,हास्य, नाटक, इत्यादि के माध्यम से बच्चों ने मनमोहिनी प्रस्तुतियां दी।
(फोटो -नाटक प्रस्तुत करते हुए बच्चे )
प्रमुख रूप से मेरी भारत पर जो आंख उठाते हैं,ऐ वतन तेरी बेटियां,छलकति हमरी गगरिया ओ कान्हा,ऐ वतन- ऐ वतन,पाकिस्तान में टमाटर के भाव, फैशन ने बिगाड़ा देश को मेरे, फ्री स्टाइल गवाही,राजा हरिश्चन्द्र आदि रहे।
कार्यक्रम में हिमांशु, सोमेश, चंचल,शम्भू,जितेंद्र,कान्हा, हरिप्रीत,सोनम, दिव्यांशी,सौम्या आदि बच्चों ने प्रस्तुति दी।
(फोटो -छलकति हमरी गगरिया ओ कान्हा गाने पर मनमोहिनी प्रस्तुतियां देते हुए बच्चे )
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कौस्तुभ बाजपेयी ने कहा कि विद्यालय में रहते हुए बालक अन्य बालकों के साथ सम्पर्क स्थापित करता है। इससे उसका दृष्टिकोण विशाल हो जाता है जिससे उसके बाह्य समाज से सम्पर्क स्थापित होने में कोई कठिनाई नहीं होती।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबन्धक गोकरन प्रसाद ने विद्यालय की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे में अपनी जन्मजात प्रतिभा होती है जिसे निखारने का दायित्व शिक्षक का होता है। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य कौशलेंद्र सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय सदस्य प्रशांत कुमार,पूजा सिंह, प्रज्ञा, संगीता, कीर्ति रेनू, प्रधान सर्वेश वर्मा,विशेष कुमार, अखिलेश, मोहन दास, नन्द किशोर, रामप्रताप, सुनील,ओमप्रकाश, शारदा समेत अनेकों अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
(फोटो - विद्यालय प्राँगण में उपस्थित छात्र , छात्राएँ एवं अभिभावकगण )