सांसद विधायक का बोर्ड लगाकर निजी स्कूल संचालक उड़ा रहे है डीएम के आदेशों की धज्जियां।

माल (लखनऊ ) | 


राजधानी के थाना माल के गहदो में स्थिति अमर शहीद भगत सिंह गहदो माल जनपद -लखनऊ के संचालक सियाराम मौर्य खुलेआम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी , बेसिक शिक्षा अधिकारी व डीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए |  



बता दे कि अत्याधिक ठंड पड़ने के कारण शासन व प्रशासन द्वारा बच्चों के भविष्य को देखते हुए शीतलहर का अवकाश 19 दिसंबर से 21 दिसंबर 2019 तक घोषित किया गया था | राजधानी के जहॉं सभी स्कूल ,कॉलेज ,महाविद्यालय बंद दिखाई दिए | वही  गहदो में स्थिति अमर शहीद भगत सिंह स्कूल का खुला मिला , संचालक ने प्रबंधक महासंघ का बड़ी होल्डिंग स्कूल के पास लगाई है जिसमे सांसद व विधायिका की फोटो भी लगी हुई है | प्रबंधक महासंघ के संस्थापक सांसद कौशल किशोर हैं जिसका बड़ा बैनर लगा करके इस स्कूल के संचालक द्वारा विद्यालय का संचालन किया जा रहा है |


जबकि राजधानी के सभी स्कूलो में छुट्टी है और जहां तक लोगों की माने तो इस विद्यालय के संचालक द्वारा किसी के आदेशों का पालन करने का फर्क नहीं पड़ता है जबकि इस विद्यालय की मान्यता कक्षा 8 तक है । लेकिन फिर भी इस विद्यालय में कक्षा 12 तक का संचालन भी हो रहा है।