अयोध्या.
अयोध्या के विकास को अंतरराष्ट्रीय मानक पर लाने के लिए लाॅन्च प्रोजेक्ट पर काफी तेजी से काम चल रहा है। अधिकारियों का दावा है कि अयोध्या में जो रेलवे स्टेशन बन रहा है उसके निर्माण काे अलग ही लुक दिया जाएगा। करीब 80 करोड़ लागत से बनने वाले इस नए स्टेशन काे राम मंदिर मॉडल के अनुरूप बनाया जाएगा। स्टेशन पर वह सभी अत्याधुनिक सुविधाएं यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेंगी, जो वैष्णव देवी दर्शन जाते समय कटरा रेलवे स्टेशन पर मिलती हैं।
अधिकारियों के अनुसार, फरवरी 2018 में अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने तत्कालीन रेल मंत्री मनोज सिन्हा पहुंचे थे। सिन्हा ने कहा था कि अयोध्या पहुंचने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को ट्रेन से उतरते ही राम मंदिर का एहसास होने लगेगा। अब उसी पैटर्न पर इसका निर्माण राइट निर्माण एजेंसी करवा रही है।
एक लाख श्रृद्धालु इस नए स्टेशन पर रूक सकेंगे
अधिकारियों का दावा है कि राम मंदिर मॉडल पर बनने वाले इस रेलवे स्टेशन पर बहुत बड़ा विश्राम कक्ष भी बनेगा। इसका विस्तार भी बड़े क्षेत्र में किया जा रहा है। सांसद लल्लू सिंह के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के वैष्णव देवी के कटरा रेलवे स्टेशन पर जो हाईटेक सुविधाएं मुहैया की गई है। वे सभी अयोध्या रेलवे स्टेशन पर भी उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन का काम जल्द पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
वाई फाई वह इंटरनेट सेवाएं रहेंगी
अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर वाई फाई वह इंटरनेट की सुविधाएं रहेंगी। साथ ही कैफीटेरिया व बेहतरीन रेस्टोरेंट भी बनेंगे। स्टेशन एलईडी की रोशनी से जगमगाएगा। रेलवे विभाग के सूत्रों के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर काम 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसका उद्घाटन 2018 में किया गया था। अब राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद मंदिर का निर्माण शुरू होते ही देशी व विदेशी पर्यटकों का रूख अयोध्या की ओर होगा ऐसे इस पर काम जल्द पूरा करने का दबाव बढ़ गया है। मंदिर के खंभे व गुम्बद मंदिर का लुक देंगे।
मिनरल वाटर के 24 प्वांट होंगे व एसी प्रतीक्षालय भी बनेगा
नए रेलवे स्टेशन पर बनने वाले तीनों प्लेटफार्मो पर 24 मिनरल वाटर पांइट बनेंगे। यहां यात्रियों के बैठने के लिए प्रचुर संख्या में स्टील बेंच लगेंगी। वहीं एसी प्रतीक्षालय, आधुनिक सुविधाओं से लैस लाज व रेलवे के अधिकारियों के लिए रहने की व्यवस्था होगी।