सण्डीला (हरदोई )
मुकेश कुमार (इंडेविन टाइम्स)
देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुखिया भ्रष्टाचार मिटाने की चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन उसका कोई असर होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है सरकार के ही कुछ भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी गरीबों का खून चूस कर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं , ऐसा ही एक मामला सण्डीला तहसील के अंतर्गत ग्रामसभा सिकरोरी व ग्राम मदारपुर मे देखने को मिला जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ शौचालय निर्माण में जमकर धांधली हुई और प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में शौचालय की हालत देखने योग्य ही नही है , काफी समय से विद्यालय की बाउन्ड्री व दीवारों की मरम्मत कभी भी नही हुई।
ग्रामीण लोगों ने बताया की विद्यालय में कभी पुताई रँगाई व मरम्मत नही जबकि छात्रों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है ग्राम मदारपुर में कभी भी सफाई कर्मी नही आता जिससे गांव में नालियों में गन्दे व कीड़े युक्त पानी का भराव जिससे आम जनमानस का जीवन संकट मय बना हुआ है ।
(फोटो- प्राथमिक विद्यालय मदारपुर विकास क्षेत्र - संडीला )
आपको बता दे कि इस गांव में एक आरसीसी रोड का निर्माण हो रहा है जिसमें गिट्टी की जगह पर ईंटो को नीचे बिछाया जा रहा है , और निर्माण कार्य मे मनमानी तरीके से धांधली की जा रही है। निर्माण ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से ठेकेदारी के तौर पर कुछ बाहरी लोगों द्वारा करवाया जा है, जिसमे पीले ईटो का प्रयोग किया जा रहा है | एक तसला सीमेंट मे सात तसला बालू मिलाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है इस घटिया निर्माण कार्य के कारण लोगो के अधिकारों का हनन हो रहा है ।
शौचालय का टैंक निर्माण अधूरा है तो किसी के दरवाजे उखड़ गए हैं विकास महज दिखावा बन गया हैं शौचालयों का प्रयोग नही किया जा सकता है । ग्राम विकास अधिकारी सहित आपस में विकास कार्य का बन्दर बाँट धड़ल्ले से किया जा रहा है इस कारण से जो लोग शिकायत भी करते हैं तो उस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है |
(फोटो - ग्राम मदारपुर खुले पड़े है शौचालय टैंक )
अगर उच्चाधिकारियों द्वारा विकास कार्य मे लगाई गई सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच कराई जाए तो गरीबों का खून चूस रहे इन भ्रष्टाचारी अधिकारियों व कर्मचारियों की पोल खुल सकती है |