दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फिलिप्स ने भारतीय बाजार में अपने दो लेटेस्ट ट्रूली वायरलेस हेडफोन 'SHB2515' और 'SHB2505' को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 8,999 रुपए तक है। कंपनी कुछ दिन बाद इसकी बिक्री शुरू करेगी। नए हेडफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 की सुविधा मिलती है। इसे देशभर के ऑनलाइन-ऑफलाइन चैनल से खरीदा जा सकेगा।
फीचर्स -
1- कंपनी के मुताबिक, SHB2515 वर्जन की कीमत 8,999 रुपए है। सिंगल चार्जिंग में यह 95 घंटे का प्लेटाइम देता है। SHB2505 वर्जन की कीमत 7,999 रुपए है, सिंगल चार्जिंग में यह 15 घंटे का प्लेटाइम प्रोवाइड करता है।
2- इसके SHB2515 वर्जन में चार्जिंग केस भी मिलता है, जो स्मार्टफोन के लिए पावरबैंक की तरह काम करता है। इसमें 3350 एमएएच कैपेसिटी मिलती है।
3- इसमें 6 एमएम स्पीकर ड्राइवर है और पैसिव नॉइस आइसोलेशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कम आवाज में भी बेहतर साउंड क्वालिटी मिलती है।
4- दोनों मॉडल में मल्टी-फंक्शनल बटन दी गई है। इनसे म्यूजिक औक कॉल्स को कंट्रोल किया जा सकेगा। इसे डबल प्रेस करने के फोन को वॉयस असिस्टेंट ऑन हो जाता है।
5- दोनों मॉडल में स्मार्ट पेयरिंग की सुविधा मिलती है। इन्हें चार्जिंग केस के बाहर निकालते ही ये ऑन हो जाते हैं और ब्लूटूथ डिवाइस को ढूंढ लेते हैं।