पेंशन विहीन कर्मचारी कल करेंगे रक्तदान


अमेठी


हरिकेश यादव -संवाददाता ( इंडेविन टाइम्स)


पेंशन आंदोलन में शहीद हुए डा० राम आशीष सिंह की स्मृति में.विजय बन्धु के आवाहन पर जनपद अमेठी के समस्त पेंशनविहीन साथी कल 07/12/2019 दिन शानिवार को रक्तदान कर सरकार का ध्यान पुरानी पेंशन बहाली के तरफ खींचने का प्रयास करेंगे।


7 दिसम्बर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर अटेवा/NMOPS अमेठी द्वारा अद्धसैनिक बलों को समर्पित रक्तदान शिविर का कार्यक्रम जिला चिकित्सालय गौरीगंज में किया जायेगा । वहां पर संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज की ब्लड बैंक की टीम सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे दोपहर तक पेंशनविहीनों के खून को कलेक्ट कर ब्लड अद्धसैनिक बलो को समर्पित करेगी।


उक्त कार्यक्रम की जानकारी अटेवा के जिला संयोजक मंजीत यादव ने दी । इस रक्तदान शिविर में  सैकड़ों पेंशन विहीन कर्मचारी  रक्तदान करेगें।