नवजात बच्ची बरामद,मानवता हुई शर्मसार

अमेठी


हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)


पीपरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भादर के अमटाही गांव में रोड़ किनारे मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे कपड़े मे लिपटी नवजात के रोने की आवाज आई। आवाज  सुनकर ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि को जानकारी दी। प्रधान प्रतिनिधि ने लावारिस पड़ी बच्ची को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर पहुंचाया जहां पर उसका उपचार चल रहा है। मानवता को शर्मशार करने वाली इस घटना  की चर्चा  जोरों पर है ।



(फोटो -सीएचसी भादर लाई गयी लावारिस मिली नवजात बच्ची)


सीएचसी अधीक्षक डा.ए के मिश्र की निगरानी में बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भादर के इन्क्यूबेटर मे रखा गया है। नवजात बच्ची स्वस्थ है। बच्ची की देखभाल  गांव की आशा बहू को सौंपी गई है।  लावारिस नवजात बच्ची मिलने की सूचना पुलिस के अधिकारी समेत उपजिलाधिकारी अमेठी एवं क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कांत राय सहित उच्चाधिकारियों को दी गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया जिला कल्याण समिति के देखरेख में लावारिस नवजात बच्ची को रखा जायेगा। यदि कोई दम्पति नवजात बच्ची को स्वेच्छा से लेगा तो उसको देने की प्रक्रिया विधि सम्वत कार्यवाही करके की जायेगी।