लखनऊ विश्वविद्यालय ने एलएलबी एग्जाम का नया शेड्यूल जारी किया


लखनऊ


लखनऊ विश्वविद्यालय ने लॉ के पेपर लीक का ऑडियो वायरल होने के बाद स्थगित की गईं एलएलबी, एलएलएम सहित कई परीक्षाओं का शेड‌्यूल सोमवार देर शाम जारी कर दिया। एलएलबी और एलएलएम की परीक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू होकर 27 दिसंबर तक चलेंगी। एलएलबी परीक्षाओं के लिए पांच केंद्र भी बना दिए गए हैं। 


एलएलबी


एलएलबी (इंटीग्रेटेड) सेमेस्टर-1, 9 (रेगुलर, एग्जेम्पटेड, बैक पेपर): 23 से 26 दिसंबर

एलएलबी (इंटीग्रेटेड) सेमेस्टर-1 (ओल्ड कोर्स, एग्जेम्पटेड, बैक पेपर-2019): 23 से 26 दिसंबर

एलएलबी (इंटीग्रेडेट) सेमेस्टर-3: 21 से 27 दिसंबर

एलएलबी (इंटीग्रेटेड) सेमेस्टर-5: 20 से 26 दिसंबर

एलएलबी (इंटीग्रेटेड) सेमस्टर-7: 21 से 27 दिसंबर

एलएलबी (थर्ड इयर) सेमेस्टर-1: 21 से 27 दिसंबर

एलएलबी (थर्ड इयर) सेमेस्टर-3(न्यू कोर्स रेगुलर, एग्जेम्पटेड, बैक पेपर-2019): 20 से 26 दिसंबर

एलएलबी (थर्ड इयर) सेमेस्टर-5: 21 से 27 दिसंबर