कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी के 1326 पदों के लिए सूचना जारी, 21 दिसंबर से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन


सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) में 'मैनेजमेंट ट्रेनी' के 1326 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिनके लिए बीटेक, बीएससी, एमसीए, एमबीए, सीए, एमएसडब्ल्यू, स्नातकोत्तर की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे और इसके लिए आखिरी तिथि 19 जनवरी 2020 है। आवेदन पत्र भरने से पहले अभ्यर्थी भर्ती विज्ञापन में दिए गए सभी आवश्यक दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें।


महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि- 21 दिसंबर 2019 (सुबह 10 बजे से)
ऑनलाइन आवेदन के साथ फीस जमा करने की आखिरी तिथि- 19 जनवरी 2020 (11 बजे तक)
कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट की संभावित तिथि- 27 और 28 फरवरी 2020


आवेदन शुल्क


सामान्य/ओबीसी (क्रीमी और नॉन क्रीमीलेयर)/ईडब्ल्यूएस- 1000 रु
एससी/एसटी/दिव्यांग/कोल इंडिया के कर्मचारी- कुछ नहीं


अधिकतम आयुसीमा (1 अप्रैल 2020 को)


सामान्य और EWS वर्ग के आवेदक- 30 साल


अधिकतम आयुसीमा में छूट


ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)- 3 साल
एससी/एसटी- 5 साल
दिव्यांग- 10 साल (सामान्य), 13 साल (ओबीसी), 15 साल (एससीएसटी)
जम्मू-कश्मीर के मूल निवासी (1980 से 89 के बीच)- 5 साल



रिक्त पदों की संख्या


माइनिंग- 288 (सामान्य- 117, ईडब्ल्यूएस- 29, एससी- 43, एसटी- 22, ओबीसी- 77)
इलेक्ट्रिकल- 218 (सामान्य- 89, ईडब्ल्यूएस- 22, एससी- 32, एसटी- 16, ओबीसी- 59)
मैकेनिकल- 258 (सामान्य- 93, ईडब्ल्यूएस- 26, एससी- 42, एसटी- 27, ओबीसी- 70)
सिविल- 68 (सामान्य- 22, ईडब्ल्यूएस- 7, एससी- 14, एसटी- 6, ओबीसी- 19)
कोल प्रिपरेशन- 28 (सामान्य- 11, ईडब्ल्यूएस- 2, एससी- 5, एसटी- 3, ओबीसी- 7)
सिस्टम्स- 46 (सामान्य- 18, ईडब्ल्यूएस- 5, एससी- 7, एसटी- 3, ओबीसी- 13)
मटेरियल मैनेजमेंट- 28 (सामान्य- 12, ईडब्ल्यूएस- 2, एससी- 4, एसटी- 2, ओबीसी- 8)
फाइनेंस एंड अकाउंट्स- 254 (सामान्य- 70, ईडब्ल्यूएस- 26, एससी- 38, एसटी- 52, ओबीसी- 68)
पर्सोनल एंड एचआर- 89 (सामान्य- 35, ईडब्ल्यूएस- 8, एससी- 14, एसटी- 8, ओबीसी- 24)
मार्केटिंग एंड सेल्स- 23 (सामान्य- 7, ईडब्ल्यूएस- 2, एससी- 3, एसटी- 2, ओबीसी- 9)
कम्युनिटी डेवलपमेंट- 26 (सामान्य- 11, ईडब्ल्यूएस- 3, एससी- 4, एसटी- 1, ओबीसी- 7)


शैक्षणिक योग्यता














































माइनिंग संबंधित ब्रांच में 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक/बीएससी (इंजी.)
इलेक्ट्रिकल
मैकेनिकल
सिविल
कोल प्रिपरेशनकैमिकल/मिनरल ब्रांच में 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक/बीएससी (इंजी.)
सिस्टम्सकंप्यूटर साइंस में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजी.)/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी या एमसीए (60% अंकों के साथ)
मटेरियल मैनेजमेंटइलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री साथ में 60% अंकों के साथ दो साल का एमबीए/पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
फाइनेंस एंड अकाउंट्ससीए/आईसीडब्ल्यूए
पर्सोनल एंड एचआरस्नातकोत्तर/पीजी डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के साथ एचआर/इंडस्ट्रियल रिलेशन्स में स्पेशलाइजेशन/पर्सोनल मैनेजमेंट या MHROD या MBA या एचआर में स्पेशलाइजेशन के साथ मास्टर ऑफ सोशल वर्क (60% अंकों के साथ)
मार्केटिंग एंड सेल्समार्केटिंग में स्पेशलाइजेशन के साथ दो साल का MBA/PG डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (60% अंकों के साथ)
कम्युनिटी डेवलपमेंटकम्युनिटी डेवलपमेंट/रुरल डेवलपमेंट/रुरल एंड ट्राइबल डेवलपमेंट/डेवलपमेंट मैनेजमेंट/रुरल मैनेजमेंट में दो साल की पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा।


 


कॉम्पेनसेशन/पे


E2 ग्रेड- ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 50,000 रु प्रति महीने की बेसिक के साथ 50,000-1,60,000 पे-स्केल 


E3 ग्रेड- 60,000 रु प्रति महीने की बेसिक के साथ 60,000-1,80,000 पे-स्केल (एक साल के प्रोबेशन पीरिय के दौरान)


कोल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट -https://www.coalindia.in/career/en-us/CurrentOpening.aspx