जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर हो सकती है कार्रवाई


अयोध्या.


नागरिकता संसोधन अधिनियम के विरोध में जगह जगह हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर किसी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट डालने या पोस्ट को दूसरे ग्रुप में फॉरवर्ड करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक इस तरह की घटना में संलिप्त पाए जाने पर एनएसए की कार्रवाई भी की जा सकती है।


जिला प्रशासन की ओर से जारी गई एडवाइजरी के मुताबिक अयोध्या  में बिना अनुमति जुलूस या विरोध प्रदर्शन का आयोजन न किया जाए। ऐसा किए जाने पर पूर्व में हुयी कार्यवाहियों की तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी तरह की अफवाह व अशांति फैलाने की कोशिश करने पर उसके विरुद्ध त्वरित कठोर कार्यवाही की जाएगी। संदिग्ध लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, उपद्रव की स्थिति पैदा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री (लेख,फोटो,वीडियो) व्हाट्सप्प या फेसबुक पर डालेगा या आगे फॉरवर्ड करेगा या ग्रुप में अग्रसारित करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उसके विरुद्ध एनएसए तक की कार्यवाही भी की जा सकती है।


इस बीच नागरिक संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे साकेत महाविद्यालय के अध्यक्ष आभास कृष्ण यादव को पुलिस हिरासत में ले ले लिया है। समाजवादी पार्टी से जुड़े आभास बिना अनुमति के सैकड़ों छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। क्षेत्राधिकारी अयोध्या ने अध्यक्ष को हिरासत में लेकर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया।