जेएनयू में एमफिल और एमए प्रोग्राम के सेमेस्टर एग्जाम वॉटसऐप और ईमेल से कराने की तैयारी


नई दिल्ली | 


फीस वृद्धि को लेकर शुरू हुए विरोध के बाद जवाहर लाल यूनिवर्सिटी वॉटसऐप और ईमेल से सेमेस्टर एग्जाम करने की तैयारी कर रही है। इस सम्बंध में सोमवार को सभी सेंटर के चेयर पर्सेंस को लेटर भेजा गया है। लेटर में एमफिल, पीएचडी और एमए प्रोग्राम के अंतिम सेमेस्टर के लिए वैकल्पिक परीक्षा कराने का जिक्र किया गया है। यह निर्णय 16 दिसंबर को हुई बैठक में लिया गया था। 


लेटर के मुताबिक, एमफिल और एमए प्रोग्राम के लिए रजिस्टर्ड छात्रों को प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे। छात्र को उत्तर पुस्तिकाएं ई-मेल या वॉटसअप के जरिए कोर्स टीचर को भेजनी होंगी। उत्तर पुस्तिका भेजने की अंतिम तारीख 21 दिसम्बर तय की गई है। 


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जब डीन मोहपात्रा से पूछा गया कि यह कैसे सुनिश्चित होगा कि छात्रों ने जवाब खुद लिखे हैं या नकल की है? इस पर उन्होंने कहा, वर्तमान परिस्थिति में कोई दूसरा विकल्प नहीं है। मैं छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित हूं। 


इस वैकल्पिक परीक्षा को जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के शिक्षक और छात्र संघ ने बेतुका बताया है। जेएनयू शिक्षक संघ का कहना है कि यह अविश्वसनीय प्रक्रिया है। ऐसा करके पूरी व्यवस्था का मजाक बनाया जा रहा है। जेएनयू प्रशासन ने परीक्षा का जो तरीका अपनाया है कि उससे लगता है कि उच्च शिक्षा का नेतृत्व कर रहे लोग कितने अयोग्य हैं।