लखनऊ |
उद्यान भवन लखनऊ में जैविक खेती और बागवानी को बढ़ावा देने हेतु एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन कल दिनाँक 16/12/19 को किया गया ,जिसका शुभारंभ उद्यान मंत्री माननीय राम चौहान द्वारा किया गया | जिसमें उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से किसान आए हुए थे और उद्यान विभाग के निदेशक सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे ।
(फोटो - एक दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ करते हुए उद्यान मंत्री माननीय राम चौहान )
वक्ताओं ने जैविक खेती की प्रबलता पर प्रकाश डाला जैविक खेती की जरूरत क्यों है ? समाज को जैविक खेती के बारे में बताया ,जिसे लोगों ने सीखा और समझा। रायबरेली जनपद से जिला उद्यान अधिकारी राजश्री के साथ कई किसान आये हुए थे | रायबरेली जनपद के " लेमन मैन " के नाम से प्रसिद्ध आनंद मिश्रा सहित अन्य किसान भी एक दिवसीय सेमिनार में सम्मिलित हुए |
किसानो ने जैविक खेती के महत्व को समझा और जाना जैविक खेती करने पर बल दिया गया जो आज के समाज की जरूरत भी बन गई है। जैविक खेती करके हम लोग बीमारी से मुक्ति पा सकते हैं और किसानों को भी बहुत जबरदस्त फायदा हो सकता है क्योंकि इससे उनकी आमदनी बढ़ जाएगी लागत घट जाती है।