मुंबई
आर्थिक मंदी को पीछे छोड़ते हुए IIT-Bombay को फर्स्ट फेज के कैंपस प्लेसमेंट 75 फीसदी ज्यादा इंटरनैशनल ऑफर्स मिले। बीते साल 89 स्टूडेंट्स को इंटरनैशनल ऑफर्स मिले थे वहीं इस साल 156 स्टूडेंट्स को यह मौका मिला। पहले प्लेसमेंट में सबसे ज्यादा 1172 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ। मिलने वाले ऐवरेज पैकेज में भी 15 फीसदी का हाइक देखा गया।
इंस्टिट्यूट में यूएस, जापान, यूएई, सिंगापुर, नीदरलैंड्स, हॉन्गकॉन्ग, ताइवान और साउथ कोरिया की कंपनियों के ऑफर्स आए थे। प्लेसमेंट ऑफिस से एक अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट की संख्या इंटरनैशनल ऑफर्स से बढ़ गई है।
इंस्टिट्यूट से जारी एक इशू में बताया गया कि प्लेसमेंट ऑफिस ने ग्लोबल रीच बढ़ाने और इंटरनैशनल फर्म्स को इनवाइट करने के लिए अलग से प्रयास किए थे।
हालांकि कैंपस आने वाली कंपनियों की संख्या पिछली साल की अपेक्षा इस साल घट गई। लास्ट इयर यह संख्या 361 थी और इस बार 265 रह गई। प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर करने वाले 70 फीसदी स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट पहले ही फेज में हो गया।