चार जिलों में 48 घंटे के लिए ठप रहेगी इंटरनेट सेवा

लखनऊ.



शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन व सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट प्रसारित होने की आशंका के तहत उत्तर प्रदेश के चार जिलों में इंटरनेट 48 घंटे के लिए रोक दी गई हैं। बुलंदशहर में 28 दिसंबर की शाम पांच बजे से 28 की सुबह पांच बजे तक इंटरनेट सेवाएं ठप रहेंगी। वहीं, आगरा, सहारनपुर, बिजनौर में भी सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन हो सकता है। इसको देखते हुए एहतिहातन पुलिस ने मोबाइल इंटरनेट और ब्राडबैंड सेवाओं को बंद कर दिया है।