ब्लॉक प्रमुख काकोरी की निधि से कई वर्षों बाद होने जा रहा है ग्राम पंचायत सलेमपुर पतोरा का विकास

ज्ञान सिंह - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)


काकोरी ( लखनऊ ) 


आज विकासखंड काकोरी के ब्लाक प्रमुख काकोरी कुंवर रामविलास ने प्रातकाल 9:30 बजे ग्राम पंचायत में आकर सीसी रोड का  शिलान्यास किया | ब्लाक प्रमुख के साथ उनकी संपूर्ण युवा टीम एवं मुख्य रूप से ज्ञानेंद्र सिंह राजपूत,अजीत रावत,अमित रावत, मनीष रावत, सरोज यादव छोटू ,दरोगा रामलाल राजपूत, सीताराम लोधी, रंजीत यादव, गोविंद पासवान, महेश रावत, रिंकू, राजकुमार लोधी, बेचा लाल लोधी, युवा भाजपा नेता कुंवर संदीप सिंह, आशीष पाल, राम मिलन यादव, बिंदे यादव के अलावा अन्य सैकड़ों लोग शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए | 



(फोटो -ब्लाक प्रमुख कुंवर रामविलास के द्वारा नारियल तोड़कर विधिवत कार्य प्रारंभ कराया )


ब्लाक प्रमुख कुंवर रामविलास के द्वारा नारियल तोड़कर विधिवत कार्य प्रारंभ कराया गया उपस्थित समस्त महानुभावों ने प्रमुख को फूल माला पहनाकर भव्य एवं जोरदार स्वागत किया | उक्त सीसी रोड के शिलान्यास कार्यक्रम ने उपस्थित जनसमूह की खुशी को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था , इस कार्य से सैकड़ों लोगों के चेहरे पर खुशी का माहौल स्पष्ट झलक रहा था सभी को प्रमुख जी ने प्रसाद वितरित किया | सभी लोगों ने ब्लाक प्रमुख काकोरी जिंदाबाद जिंदाबाद भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद जिंदाबाद के उद्घोष के नारे एवं जयकारे लगाए | 



(फोटो -ब्लाक प्रमुख कुंवर रामविलास को फूल माला पहनाकर भव्य एवं जोरदार स्वागत करते हुए )