भारत ने वनडे की सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 388 का लक्ष्य दिया, रोहित 8 बार 150+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज


भारत ने तीन वनडे की सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 388 रन का लक्ष्य दिया। बुधवार को विशाखापट्टनम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 387 रन बनाए। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 159, लोकेश राहुल ने 102, ऋषभ पंत ने 39 और श्रेयर अय्यर ने 53 रन की पारी खेली। वहीं, विंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल ने 2 और अल्जारी जोसेफ, कीरोन पोलार्ड, कीमो पॉल ने 1-1 विकेट लिया। विंडीज सीरीज में 1-0 से आगे है।


रोहित वनडे करियर का 28वां शतक लगाकर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर शाई होप के हाथों कैच आउट हुए। विराट कोहली दो साल बाद शून्य पर आउट हुए। कीरोन पोलार्ड की गेंद पर रोस्टन चेज ने उनका कैच लिया। इससे पहले लोकेश राहुल 102 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर चेज के हाथों कैच आउट हुए। रोहित और राहुल के बीच पहले विकेट के लिए चौथी बार 227 रन की साझेदारी हुई थी।


विंडीज के खिलाफ भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर
भारत का विंडीज के खिलाफ यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। टीम इंडिया ने 2011 में विंडीज के खिलाफ इंदौर वनडे में 5 विकेट पर सर्वश्रेष्ठ 418 रन बनाए थे। विंडीज के खिलाफ भारत का तीसरा बड़ा स्कोर 377/5 है, जो 2018 में मुंबई वनडे में बनाया था।


रोहित वनडे में 8 बार 150+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज






























खिलाड़ीदेश150+ रन
रोहित शर्माभारत8
डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया6
सचिन तेंदुलकरभारत5
क्रिस गेलवेस्टइंडीज5