भाजपा मुस्लिमों को नागरिकता देने के खिलाफ नहीं- राम माधव


बेंगलुरु. 


भाजपा महासचिव राम माधव ने सोमवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देशभर में हुए हिंसक प्रदर्शन में निर्दोष लोग भी मारे गए। उन्होंने कहा, “विपक्ष के नेतृत्व में देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन की घटनाएं हुईं। इनमें कई बेगुनाहों की जान गई। भाजपा मुस्लिमों को नागरिकता देने के खिलाफ नहीं है। अगर ऐसा होता तो पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को भारतीय नागरिकता नहीं मिलती।” उधर, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने विधानसभा में सीएए को खत्म करने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव रखा।


उन्होंने कहा, “यह कानून किसी को भी देश से बाहर नहीं करती है बल्कि उन लोगों को नागरिकता प्रदान करती है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न झेलते रहे हैं। सीएए का विरोध कर रहे नेताओं को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है और वह नई चीजों को ग्रहण नहीं करना चाहते। हमारे स्कूल के दिनों में वाटरप्रूफ घड़ी पहनने का चलन था। इसमें पानी नहीं जा सकता था। ठीक उसी प्रकार विपक्षी नेता सीएए को लेकर पूर्वधारणा से ग्रसित हैं।”


केरल विधानसभा में सीएए को खत्म करने का प्रस्ताव रखा गया


उधर, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने विधानसभा में सीएए को खत्म करने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा, “सीएए देश की धर्मनिरपेक्ष पहचान और संस्कृति के खिलाफ है और इससे नागरिकता प्रदान करने में धर्म के आधार पर भेदभाव होगा।” वहीं, भाजपा विधायक ओ. राजगोपाल ने इस प्रस्ताव का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रस्ताव लाया जाना संकीर्ण राजनीतिक मानसिकता को दर्शाता है। मंगलवार को केरल विधानसभा का एक दिवसीय सत्र बुलाया गया है। इसमें अगले दशक के लिए एससी/एसटी को विधानसभा और संसद में आरक्षण बढ़ाने जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।


सीएए के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन


नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के हिंदू, जैन, पारसी, बौद्ध और इसाई को नागरिकता देने का प्रावधान है। इसके खिलाफ देशभर में प्रदर्शनों के दौरान हिंसा हुई थी।