अटेवा मंच अद्धसैनिक बलो के लिए करेगा रक्तदान

अमेठी |


हरिकेश यादव- संवाददाता  ( इंडेविन टाइम्स)



(फोटो- अटेवा रक्तदान शिविर की बैठक)


प्रा०वि०पचेहरी गौरीगंज में अटेवा पेंशन बचाओ मंच की एक बैठक की गई जिसमें 2016 में पेंशन आन्दोलन में शहीद डा०राम आशीष सिंह जी की पुण्यतिथि 07दिसम्बर को प्रदेश नेतृत्व द्वारा पूरे प्रदेश में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर देश के अद्धसैनिक बलो के लिए रक्तदान करने के कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई.।.बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 7 दिसम्बर को जिला चिकित्सालय गौरीगंज में अटेवा अमेठी से जुड़े लोग पुरानी पेंशन बहाली के लिए जवानी मे खून देगे बुढ़ापे मे पेंशन लेगें की भावना से रक्तदान करेगें। ।
   


बैठक में जिला संयोजक मंजीत यादव ,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अब्दुल रसीद,  जिला महामंत्री अजय मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष देवांशु सिंह, जिला मंत्री सैय्यद अली बाकर, जिला उपाध्यक्ष तैय्यब खान, जिला संयोजिका महिला सुमन सिंह ,सालेहा खातून, नेहा सिंह, हरिकेश यादव जिला सयुक्त मंत्री रमाशंकर यादव ब्लाक संयोजक शाहगढ़ ,राजकुमार कश्यप ब्लाक संयोजक जगदीशपुर अरविन्द पाण्डेय व रक्तदान कार्यक्रम के जिला प्रभारी ब्लाक संयोजक गौरीगंज रमाशंकर यादव जी मौजूद रहे।